दिल्ली होमगार्ड वैकेंसी 2024 सिलेबस इन हिंदी

दिल्ली होमगार्ड वैकेंसी 2024 सिलेबस इन हिंदी:- दिल्ली होमगार्ड के सिलेबस में 1- गणित (Mathematics) 2- सामान्य विज्ञान (General science) 3- सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क शक्ति (General Intelligence and Reasoning) 4- दिल्ली जनरल नॉलेज ( Delhi General knowledge) 5- भारत का संविधान (Constitution of India) 6- प्राचीन भारत का इतिहास और संस्कृति (Ancient Indian History and Culture)

7- भूगोल और जनरल नॉलेज (Geography and General knowledge) 8- करेंट अफेयर्स (Current Affairs) विषय शामिल है| हालांकि इसकी परीक्षा कुल 4 चरणों में होगा| इससे सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिया जा रहा है|

दिल्ली होमगार्ड वैकेंसी 2024 सिलेबस इन हिंदी

दिल्ली होम गार्ड 2024 का सिलेबस क्या है-

दिल्ली होमगार्ड 2024 से संबंधित केवल परीक्षा की यदि बात करें तो इसके लिए प्रत्येक का आवेदक को चार चरणों से होकर के गुजरना होगा-

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • मेडिकल परीक्षण
  • दस्तावेजों का सत्यापन

दिल्ली होमगार्ड का बनने का सपना देखने वाले महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए जो लिखित परीक्षा होगा उसका सिलेबस बिल्कुल नया है एवं प्रत्येक उम्मीदवार को इस परीक्षा से होकर गुजरना होगा इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे और उसे 80 प्रश्न को हल करने के लिए 90 मिनट का समय आपको मिलेगा और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक आपको मिलेगा इस परीक्षा में जो विषय सम्मिलित किए गए हैं आई उसके बारे में क्रमशः जानते हैं|

1- लिखित परीक्षा

विषय प्रश्नों की संख्यामार्क्स
गणित (Mathematics) 1010
सामान्य विज्ञान (General science)1010
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क शक्ति (General Intelligence and Reasoning)1010
दिल्ली जनरल नॉलेज ( Delhi General knowledge) 1010
भारत का संविधान (Constitution of India) 1010
प्राचीन भारत का इतिहास और संस्कृति (Ancient Indian History and Culture) 1010
भूगोल और जनरल नॉलेज (Geography and General knowledge)1010
करेंट अफेयर्स (Current Affairs)1010
कुल 8कुल 80कुल 80

2- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरुषों के लिए)

दिल्ली होम गार्ड परीक्षा 2024 के तहत दौड़ परीक्षा में पास होना अनिवार्य है अलग अलग पुरुष वर्ग के लिए अलग अलग दौड़ निर्धारित है आइए इस कालम से समझते हैं|

आयुमीटर में दौड़समय
30 वर्ष तक16006 मिनट
30-40 वर्ष के बीच16007 मिनट
40-45 वर्ष के बीच16008 मिनट
45 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिक/ सी०ए०पी०एफ० कार्मिक160010 मिनट

शारीरिक दक्षता परीक्षा (महिलाओं के लिए)-

आयुमीटर में दौड़समय
30 वर्ष तक160008 मिनिट
30-40 वर्ष के बीच160009 मिनट
40-45 वर्ष के बीच160010 मिनट
45 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिक/ सी०ए०पी०एफ० कार्मिक160012 मिनट

दिल्ली होम गार्ड 2024 के लिखित परीक्षा कौन दे सकता है-

इस बात को आप ध्यान पूर्वक समझ लें कि दिल्ली होमगार्ड 2024 के लिखित परीक्षा में वही व्यक्ति शामिल हो सकता है जो शारीरिक माप अर्थात हाइट परीक्षण को पास कर लिया हो तथा 1600 मीटर के दौड़ को भी पास कर लिया हो| वही अभ्यर्थी दिल्ली होमगार्ड 2024 के परीक्षा में शामिल हो सकता है|

दिल्ली होमगार्ड 2024 की परीक्षा में क्या एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण लागू है-

जी हां, दिल्ली होमगार्ड की परीक्षा में अनुसूचित जाति के लिए 15% अनुसूचित जनजाति के लिए 7.30% और पिछड़ी जाति के लिए 27% आरक्षण लागू है तथा प्रत्येक श्रेणी में से एक तिहाई अर्थात 33.33% पद महिलाओं के लिए भी क्षैतिज आरक्षण के रूप में आरक्षित है एवं 10% पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी आरक्षित है तथा कुल 10,285 पद होमगार्ड के लिए निकाला गया है|

नोटिफिकेशन देखें https://dghgenrollment.in
ऑफिशियल वेबसाइट www.delhihomeguards.nic.in
आवेदन करें www.dghgenrollment.in

1- दिल्ली होम गार्ड की सैलरी कितनी है?

उत्तर – दिल्ली होमगार्ड की सैलरी प्रतिमाह ₹25000 निर्धारित की गई है|

2- दिल्ली होम गार्ड हेतु आयु की गणना कब से की जाएगी?

उत्तर – दिल्ली होमगार्ड 2024 हेतु फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को यह जान लेना चाहिए कि उनकी उम्र 2 जनवरी 1989 से पहले का नहीं होना चाहिए और 1 जनवरी 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए|

3- क्या दिल्ली होमगार्ड सरकारी नौकरी है?

उत्तर – जी हां! नोटिफिकेशन में तो ऐसी कोई बात नहीं कही गई है परंतु यह एक प्रकार का सरकारी नौकरी ही है क्योंकि यह गृह रक्षक महानिदेशालय के द्वारा यह वैकेंसी निकाली गई है और गृह रक्षक महानिदेशालय प्राइवेट बॉडी नहीं है गवर्नमेंट बॉडी है और इसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह पद सरकारी ही है|

Leave a Comment