Rajasthan high court junior personal assistant vacancy 2024 notification in hindi apply online|| राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट वैकेंसी 2024

Rajasthan high court vacancy 2024 notification in hindi apply online (राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट वैकेंसी 2024) हेतु विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं योग्य कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| कुल 30 पद हैं, जो कि राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (हिंदी) के पदों पर भर्ती किया जाना है|

Table of Contents

ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी 2024 से प्रारंभ होगा जो 1 बजे दिन में शुरू होगा और ऑनलाइन आवेदन 9 मार्च 2024 को शाम 5 बजे समाप्त होगा| ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि 10 मार्च 2024 तक मान्य होगा|

Rajasthan high court vacancy 2024 notification in hindi apply online||राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट वैकेंसी 2024

Rajasthan High Court junior personal assistant kul post details||राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट कुल पोस्ट डीटेल्स-

राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा 18 जनवरी 2024 को जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 30 पदों पर भर्ती किया जाएगा|

What is the qualification for junior personal assistant in Rajasthan||राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता-

इसके लिए दो प्रकार की योग्यता जिस कैंडिडेट के पास होगी वही कैंडिडेट केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा-

  • ग्रेजुएशन पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया हो|
  • कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए|
  • हिंदी शॉर्टहैंड का ज्ञान भी होना चाहिए|

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसे नोटिफिकेशन के पैरा 13 (A) में यह लिखा हुआ है कि शॉर्टहैंड का भी ज्ञान कैंडिडेट को होना चाहिए| आइए इसको हम टेबल के माध्यम से समझते हैं-

ग्रेजुएट किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है|
कंप्यूटरकंप्यूटर का बेसिक नॉलेज उसके पास होना चाहिए|
शॉर्ट हैंडहिंदी शॉर्टहैंड का ज्ञान उसके पास होना चाहिए|

Rajasthan high court junior personal assistant category wise vacancy||राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट कैटेगरी वाइज वैकेंसी-

Rajasthan high court junior personal assistant ke liye age||राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए एज कितना चाहिए-

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित किया गया है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए| आयु की गणना 01/01/2025 से किया जाएगा|

Rajasthan high court junior personal assistant me Sc/st ke liye age relaxation kitna hai||राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट में एससी एसटी के लिए उम्र सीमा में छूट कितना है-

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट वैकेंसी 2024 (Rajasthan high court junior personal assistant vacancy 2024) के अनुसार आवेदन करने की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित किया गया है फिर भी यदि किसी एससी (SC )/एसटी (St) कैंडिडेट की उम्र ज्यादा है तो उनको उनकी उम्र सीमा में 5 साल का छूट मिलेगा|

Rajasthan high court junior personal assistant age relaxation||राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट एज रिलैक्सेशन-

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 के इस वैकेंसी में अलग-अलग कैटेगरी के लिए उम्र सीमा में निम्नवत में छूट प्रदान की गई है इस तालिका से समझते हैं-

जनरल5 साल की छूट
ओबीसी5 साल की छूट
एससी5 साल की छूट
एसटी5 साल की छूट
ईडब्ल्यूएस5 साल की छूट
वूमेन 5 साल की छूट

Widow aur divorce women ke liye age relaxation|| विधवा और तलाकशुदा महिला के लिए उम्र सीमा-

विधवा और तलाकशुदा महिला के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी उम्र का बाउंडेशन नहीं है| किसी भी एज की महिला राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट वैकेंसी 2024 (Rajasthan high court junior personal assistant vacancy 2024)के लिए आवेदन कर सकती हैं|

UP ke sc/st/obc/mbc ka reservation rajasthan me lagu hoga|| यूपी के एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी का आरक्षण क्या राजस्थान में लागू होगा-

यूपी के एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी का आरक्षण राजस्थान में लागू नहीं होगा बल्कि सामान्य श्रेणी के अंतर्गत ही उनको माना जाएगा| एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी के कैंडिडेट के पास कास्ट सर्टिफिकेट होने के बाद भी राजस्थान में आरक्षण का लाभ नहीं मिलने के कारण उनका सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा|

इसको दूसरे शब्दों में अगर समझ तो इसका यह मतलब आता है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट जो राजस्थान के नहीं है किसी दूसरे राज्य के हैं उनको सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा और उनको सामान्य श्रेणी का व्यक्ति मान करके ही उनका चयन किया जाएगा|

इतना ही नहीं राजस्थान राज्य के बाहर की कोई महिला यदि विवाह के बाद राजस्थान राज्य की मूलनिवासी बन जाती है उसको भी सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा उस महिला को भी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा|

Rajasthan high court junior personal assistant Obc reservation|| राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट में ओबीसी रिज़र्वेशन-

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 की नियुक्ति में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग का नॉन क्रीमीलेयर का जाति प्रमाण पत्र पेश करने वाले कैंडिडेट को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा और जो सर्टिफिकेट नॉन क्रीमी लेयर का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करेगा होगा वह 1 वर्ष के लिए ही केवल मान्य होगा|

यदि वह अभ्यर्थी अगले वर्ष में क्रीमी लेयर में नहीं है तो फिर ऐसी स्थिति में उसे विहित प्रारूप में सत्यापित शपथ पत्र पेश करने पर उस कैंडिडेट को पूर्व जैसा नॉन क्रीमीलेयर अभ्यर्थी मान लिया जाएगा और उसके सर्टिफिकेट को नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट मान लिया जाएगा| और इस आरक्षण का लाभ मिलेगा|

परंतु ऐसा वह तीन वर्षों तक कर सकता है परंतु इन 3 वर्षों के बीच में ही यदि उस कैंडिडेट को क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है तो उसे आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं होगा|

Obc ka caste certificate kab ka Manya hoga||ओबीसी का कास्ट सर्टिफिकेट कब का मान्य होगा-

Rajasthan high court junior personal assistant vacancy 2024 में ओबीसी के क्रीमीलेयर में होने अथवा ना होने का क्रीमीलेयर अथवा नॉन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र की जो समयावधि है वह 10 मार्च 2023 से 9 मार्च 2024 के बीच में बने हुए जाति प्रमाण पत्र को ही प्रस्तुत करना होगा इस समयावधि से ही यह तय किया जाएगा कि वह अभ्यर्थी क्रीमी लेयर के दायरे में आ रहा है या फिर नहीं आ रहा है अर्थात उसे आरक्षण मिलेगा या नहीं मिलेगा|

यदि किन्हीं कारणों से ओबीसी कैंडिडेट के पास इस समय अवधि के बीच का कास्ट सर्टिफिकेट यदि नहीं है तो वह नया जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकता है|

Creamy Layer kya hai || क्रीमी लेयर क्या है-

क्रीमी लेयर का अर्थ है मलाईदार तबका| क्रीमी लेयर उस पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी को माना जाता है जिसके मां-बाप की वार्षिक आय ₹800000 से अधिक है इस प्रकार जिनके मां-बाप के वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक है ऐसे पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाता है|

₹800000 का जो इनकम (आय) क्रीमी लेयर में होने का तय किया गया है इसके संबंध में भारत सरकार का कार्मिक मंत्रालय इसको तय करता है वर्तमान में यह मंत्रालय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पास है| यदि प्रधानमंत्री जी चाहें तो एक नोटिफिकेशन जारी करके इस सीमा को कम कर सकते हैं जिससे पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण मिलने का रास्ता साफ हो सकता है|

क्रीमी लेयर का यह सिद्धांत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों के ऊपर लागू नहीं है|

sc/st/obc/mbc ke candidate kis category me avedan kare|| एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी के कैंडीडेट किस कैटेगरी में आवेदन करें-

Rajasthan high court junior personal assistant vacancy 2024 के नोटीफिकेशन के पैरा 16 में यह वर्णित है कि कोई भी आवेदक वह जिस कैटेगरी (जाति) के अंतर्गत आता है वह चाहे राजस्थान का हो या किसी दूसरे राज्य का हो वह केवल अपने ही कैटेगरी में आवेदन कर सकता है बाद में उसमे कोई परिवर्तन नहीं होगा|

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा कब होगी-

Rajasthan high court junior personal assistant vacancy 2024 (राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024) का यह परीक्षा 15 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 के मध्य होने की संभावना है| इसके संबंध में विभाग की तरफ से सूचना दी जाएगी इसलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे समय समय पर नीचे दिए गए विभाग के वेबसाइट का अवलोकन करते रहें|

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा किस जगह आयोजित होगी-

नोटीफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होगी फिर भी आप अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इस परीक्षा के संबंध में आपको संबंधित वेबसाइट का अवलोकन समय समय पर करते रहना चाहिए|

What is the last date to apply for Rajasthan High Court||राजस्थान हाई कोर्ट जेपीए वैकेंसी की लास्ट डेट क्या है-

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि 9 फरवरी 2024 है एवं ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि 9 मार्च 2024 है| यह तिथि भविष्य में बढ़ सकती है इसलिए आप लोगों को आवेदन करने के पूर्व वेबसाइट https//www.hcraj.nic.in का अवलोकन करते रहना चाहिए|

परीक्षा से संबंधित कोई प्रश्न हो तो क्या करें-

किसी भी बिंदु पर फॉर्म अप्लाई करने के दौरान यदि कोई प्रश्न पूछना हो तो आप डायरेक्ट विभाग के टोल फ्री नम्बर 0292-2888100 या फिर 2888101 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

महत्वपूर्ण लिंक-

ऑनलाइन आवेदन करें https//www.hcraj.nic.in (यह 9 फरवरी 2024 को एक्टिवेट होगा|)
नोटिफिकेशन देखें https//www.hcraj.nic.in (पीडीएफ डाउनलोड करें)
ऑफिशियल वेबसाइट https//www.hcraj.nic.in

FAQ

1-राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट सैलरी कितनी है?

उत्तर – चयनित अभ्यर्थी 2 साल की अवधि तक 23700 प्रति माह की दर से मिलेगा एवं प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अर्थात इस 2 साल की अवधि के बाद प्रतिमाह 33800 रुपया से 106700 रुपया प्रतिमाह मिलता रहेगा| इसके लिए मैट्रिक्स लेवल L-10 लागू होगा|

2-राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट का सिलेबस क्या है?

उत्तर- इस परीक्षा में कोई भी लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी केवल इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को 2 प्रकार के टेस्ट से गुजरना होगा पहले टेस्ट का नाम हिंदी शॉर्ट हैंड टेस्ट है और दूसरे टेस्ट का नाम कंप्यूटर टेस्ट (स्पीड एंड एफिशिएंसी टेस्ट) के नाम पर जाना जाता है आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं-

1- पहला पेपर हिंदी शॉर्ट हैंड टेस्ट होगा जो 50 अंकों का होगा और इसमें 2 प्रकार के पेपर शामिल होंगे पहले पेपर में “डिक्टेशन ऑफ पैसेज ऑफ हिंदी शॉर्ट हैंड टेस्ट” होगा| जिसके लिए समय आपको 8 मिनट का मिलेगा और 1 मिनट में 70 शब्द टाइप करना होगा वही अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास माना जाएगा|
दूसरा पेपर 50 अंकों का होगा जो कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर होगा जो 70 मिनट का होगा और 1 मिनट में 70 शब्द टाइप करने होंगे और इस पेपर में “ट्रांसक्रिप्शन एंड टाइपिंग ऑफ डिक्टेटेड पैसेज इन हिंदी ऑन कंप्यूटर” के आधार पर यह पेपर होगा|

2-कंप्यूटर टेस्ट (स्पीड एंड एफिशिएंसी टेस्ट) में भी दो प्रकार के पेपर होंगे| जिसमें पहला पेपर स्पीड टेस्ट का होगा जो 50 अंकों का होगा और 10 मिनट का टाइम इसमें आपको मिलेगा इसमें पासिंग मार्क 22.5 अंकों का होगा|
परंतु एससी,एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के कैंडीडेट के लिए मात्र 20 अंक ही पासिंग मार्क होगा|
दूसरा पेपर एफिशिएंसी टेस्ट का होगा जो 10 मिनट का होगा और 50 अंकों का ही होगा और इसमें न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 22.5 अंक माना जाएगा|
परंतु यदि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन का कोई कैंडिडेट है तो मात्र 20 अंक ही पासिंग मार्क्स माना जाएगा|
नोट:- इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगा|

Leave a Comment