मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं-

झारखंड पुलिस वैकेंसी 2024 के अनुसार कुल 4919 पदों पर भर्ती किया जाना है जिसकी अंतिम तिथि 21 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है| झारखण्ड पुलिस ऑनलाइन फॉर्म 2024 भर देना चाहिए| जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं करना चाहते हैं उन्हें किसी दूसरे से पूछने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी| वे सभी अभ्यर्थी हमारे द्वारा बताए गए स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके वे इस फॉर्म को भर सकते हैं|

मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं

ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व जरूरी दिशा निर्देश-

  • पहले आप यह चेक कर लें कि समस्त डॉक्यूमेंट (कागज़ात) में एक ही तरह के नाम हैं नाम में अंतर न हो|
  • 10 वीं कक्षा पास की मार्क शीट अपने पास रखें|
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो 20 केबी से 50 केबी के बीच का होना चाहिए|
  • हस्ताक्षर 5 केबी से 20 केबी के बीच में होना चाहिए|
  • फोटो एवं स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर भी अपने पास रखें|
  • आवेदन पत्र में दसवीं कक्षा में अंकित जन्मतिथि ही दर्ज करेंगे|

आवेदन कैसे करें-

आप स्टेप बाय स्टेप मुझे फॉलो करें आप निश्चित रूप से इस आवेदन को भर लेंगे|

स्टेप 1- पहले रजिस्ट्रेशन करें-

आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को गूगल में जाना होगा एवं गूगल में जाकर टाइप करें www.jssc.nic.in इस पर क्लिक करें और जैसे ही आप क्लिक करेंगे| आपको नीचे दिए गए चित्र के अनुसार एक होम पेज दिखाई देगा|

मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं
  • ऊपर दिए गए चित्र के होम पेज पर आने के बाद
  • ग्रीन कलर (हरा कलर) का एक Important Links का ऑप्शन दिखेगा इसके अंदर के सेक्शन में ही Application Forms (Apply) का ऑप्शन आपको दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है|
मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं-

Step 2-

उसके बाद आपको कुछ ऐसा इमेज दिखेगा जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है इस होम पेज पर ही एक ऑप्शन Application Forms (Apply) आपको दिखेगा|

मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं-
  • Application Forms (Apply) इसके नीचे आपको सीरियल नंबर(S.No.), टाइटल (Title), एक्शन (Actions) का बटन दिखेगा|
  • सीरियल नंबर के नीचे दूसरे नंबर पर जहां यह लिखा होगा Online Application for JCCE-2023 उसके सामने Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपको नीचे चित्र में जैसा कि दिखाया गया है एक इस प्रकार का होम पेज आपको दिखाई देगा| इस चित्र में Apply Online के ऑप्शन पर अपना क्लिक करें
मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं-
  • Apply Online पर क्लिक करने के बाद अब आपको नीचे एक अलग प्रकार का होम पेज दिखाई देगा|
मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं-
  • अब आप यहां पर आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन का आवेदन कंप्लीट कर सकते हैं|
  • यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय आपको Both का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस Both के ऑप्शन को जरूर सेलेक्ट करें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको या तो बैकलॉग के पद को सेलेक्ट करना होगा या फिर रेगुलर पोस्ट वाले ऑप्शन को आपको सेलेक्ट करना होगा जो बाद में आपके लिए दिक्कत खड़ी करेगा|

अपना नाम, लास्ट नाम और पूरा नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर, कंफर्म मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, कंफर्म ईमेल आईडी, राष्ट्रीयता, आपके शरीर में अगर कोई चिन्ह है तो उसको भरना होगा, आप जिस भाषा में पेपर चाहते हैं उसको भरना होगा, इस प्रकार आप फॉर्म को भरके अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करेंगे और रजिस्ट्रेशन नंबर आपको मिलेगा उसको आपको सेव करके रखना है|

  • फार्म जैसे ही कंप्लीट होगा तो आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उस रजिस्ट्रेशन नंबर को आपको सेव करके रख लेना है|
  • अब आपको Login और Home का दो ऑप्शन दिखाई देगा आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है|
मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं
  • अब Login करने के बाद आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे पहले में रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा दूसरे में जन्मतिथि भरनी होगी और तीसरे में नीचे दिया हुआ कैप्चा भरना होगा| जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है|
मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं
  • अब यदि अपने पूर्व में फॉर्म को भरते समय Both के ऑप्शन को सेलेक्ट नहीं किया है तो फिर ऐसी स्थिति में आपके सामने जिला वार जितने भी वैकेंसी झारखंड जिले में निकले हैं सभी आपको क्रमशः 1,2,3 करके आपको दिखाई देना शुरू कर देंगे|
  • अब आपको इसमें प्रेफरेंस (वरीयता) देना है जिस जिले में ज्यादा वैकेंसी निकली है उसको वरीयता क्रम में आपको 1 भर लेना है फिर दूसरे जिले में जहां उसे कम वैकेंसी है उसमे 2 भर लेना है फिर तीसरे जिले में जहां उसे कम वैकेंसी उसमे 3 भर लेना है इस प्रकार आपको पूरे कालम को भर कर लेना है|
  • इसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • अब अगला ऑप्शन आपको फीस पेमेंट के लिए दो ऑप्शन Pay Now और Loguot का ऑप्शन दिखाई देगा आपको Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिस पर आपको फीस पेमेंट करना होगा| जैसा कि आपको नीचे चित्र में दिखाया गया है|
मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं
  • अब आपको बिलिंग इनफॉरमेशन आपको भरना है जिसमें नाम ईमेल, मोबाइल नंबर, स्टेट, पिन कोड नंबर इत्यादि डालना है और जितना पैसा पे करना है उतना आपको डालना है| पेमेंट आपको नेट बैंकिंग के माध्यम से करना है जिसमें बहुत सारे बैंकों का लिस्ट भी है आप लिस्ट को सेलेक्ट करके किसी बैंक को चूज करके OTP नंबर जाएगा जिसको डाल कर आप पेमेंट कर सकते हैं| जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है|
मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं
  • फोटो 20 केबी से 50 केबी के बीच का जो आपने पहले से बना करके रखा है Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करिए एवं Upload के ऑप्शन पर क्लिक करिए फोटो अपलोड हो जाएगा| जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है|
  • हस्ताक्षर जो आपने पहले से 5 कब से 20 केबी के बीच में बनाकर के रखा है Choose File के ऑप्शन पर क्लिक करिए एवं Upload के ऑप्शन पर क्लिक करिए फोटो अपलोड हो जाएगा| जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है|
  • उसके बाद आपको Final Submission and Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब आपका फॉर्म कंप्लीट भरा जा चुका है|
मैं झारखंड पुलिस के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं
  • अब आपको Print Application के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको फॉर्म को प्रिंट आउट करके रख लेना है ताकि भविष्य में आपका काम आए|
  • अब आप Logout ऑप्शन पर क्लिक करके आपको लॉग आउट हो जाना है अब फॉर्म आपका भरा जा चुका है|
यहां से आवेदन करें www.jssc.nic.in
नोटीफिकेशन देखें www.jssc.nic.in
सिलेबस देखेंwww.jssc.nic.in

Leave a Comment