बीएसईबी बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें-

बीएसईबी बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें:- बीएसईबी अर्थात बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड साक्षमता परीक्षा, 2024 यह परीक्षा बिहार की सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीएसईबी डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित की जाती है इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट ही बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने को कार्य करते हैं| इसके लिए आवेदन प्रारंभ की तिथि 1 फरवरी 2024 है एवं आवेदन की समाप्त होने की तिथि 19 फरवरी 2024 है तथा सभी वर्ग के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए एक ही शुल्क निर्धारित है अर्थात 1100 रुपए सभी वर्ग की उम्मीदवारों को देना होगा|

Table of Contents

बीएसईबी बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें-

आवेदन कैसे करें-

बीएसईबी बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bsebsakshamta.com पर जाकर क्लिक करें क्लिक करने के बाद Sakshamta Examination, 2024 का लिंक खुलेगा जिस पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं| ऑनलाइन आवेदन भरने के पहले आवेदक या सुनिश्चित कर लें कि उनके पास उनका अपना एक ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर है| अभ्यर्थी अपना ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर अंतिम परीक्षा फल प्रकाशित होने तक सुरक्षित जरूर रखें|

यह आवेदन पत्र कुल तीन चरण में पूर्ण होगी आइए हम प्रत्येक चरण को हम जानते हैं- 1-पंजीकरण 2-फॉर्म भरना 3-भुगतान करना

1-पंजीकरण:-

सबसे पहले अभ्यर्थी Register New Candidate पर क्लिक करें| क्लिक करने पर initial registration का पेज खुलेगा रजिस्ट्रेशन पेज पर आवेदक अपनी संबंधित सूचनाओं भरेंगे सभी सूचनाओं भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें| Register करने के पश्चात आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से एक ओटीपी (OTP ) भेजा जाएगा ओटीपी (OTP) डालकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे| यूजर आईडी (User ID) आवेदक का पंजीकृत मोबाइल नंबर ही रहेगा जिसका उपयोग कर आप लॉगिन (Login) कर सकेंगे और इस प्रकार आपका पंजीकरण कंप्लीट माना जाएगा|

2- फॉर्म भरना:-

आवेदक अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड के सहयोग से पोर्टल के मुख्य पेज पर लॉगिन कर सकेंगे लॉगिन करने पर आवेदन पत्र का पेज खुलेगा जिस पर आप आवेदन कर सकेंगे आवेदन पत्र में कुछ बॉक्स पहले से भरे होंगे जिसे आवेदक द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय भर गया था उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षिक विवरण केवल भरेंगे|

3- परीक्षा शुल्क का भुगतान करना:-

आवेदन पत्र भरने के बाद मेक पेमेंट का ऑप्शन खुल जाएगा उसके बाद सेलेक्ट पेमेंट गेटवे में से किसी एक पेमेंट गेटवे को सेलेक्ट कर भुगतान कर लें| परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से करने की अनुमति होगी इसके अलावा अन्य कोई माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं होगा|

4- अपलोड रंगीन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर:-

अभ्यर्थी पहले से ही अपना एक फोटो ग्राफ स्कैन करके रख लें जिसकी साइज 20 केबी से 100 केबी के बीच में हो एवं वह फोटोग्राफ 3.50 सेंटीमीटर से 4.5 सेंटीमीटर के बीच होना चाहिए एवं साथ ही साथ अभ्यर्थी अपना हस्ताक्षर भी स्कैन करके रख लें यह हस्ताक्षर भी 10 केबी से 50 केबी के बीच का होना चाहिए|

  • रंगीन फोटोग्राफ ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए एवं फोटोग्राफ का बैकग्राउंड सफेद अथवा हल्के रंग का होना चाहिए एवं कैमरे के सामने का खींचा हुआ होना चाहिए| फोटोग्राफ में अभ्यर्थी की आंखें एवं चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए|
  • फोटो खिंचवाने के समय सिर पर टोपी या कोई कपड़ा अथवा काला चश्मा नहीं होना चाहिए|

5- प्रमाण पत्रों को अपलोड करना:-

सभी प्रमाण पत्रों को पहले स्वप्रमाणित कर लें स्वप्रमाणित करने के बाद इसको अपलोड करना है

  • मैट्रिक (10 वीं) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • इंटरमीडिएट (12 वीं) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • बी.एड./डीएलएड/बी. लिव. अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • टीईटी(TET)/सीटेट (CTET)/स्टेट (STET) उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
  • नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति प्रमाण पत्र
  • दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र

अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के पहले View बटन को Click क्लिक कर अपने द्वारा भरे गए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र को पुनः जांच (Review) कर लें यदि ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र में कोई त्रुटि हो तो Edit बटन पर क्लिक कर अपना विवरण सुधार करते हुए अपने आवेदन को सुरक्षित करने के लिए Save बटन पर क्लिक करें|

अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे एवं इसकी गोपनीयता को बनाए रखेंगे इस यूजर आईडी में पासवर्ड को समिति कार्यालय में कदापि ना भेजे ना ही किसी व्यक्ति को यह दें|

बीएसईबी बिहार सक्षमता परीक्षा से संबंधित आवेदन पत्र ऑफलाइन भेज सकते हैं क्या?

बीएसईबी बिहार साक्षमता परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा| आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे|

आपका आवेदन कब निरस्त माना जाएगा:-

ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी के द्वारा स्वयं भरा जाए एवं किसी भी प्रकार की कोई गलती ना की जाए किसी आवेदक का अपूर्ण रूप से भरा हुआ फॉर्म अथवा एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा|

ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र में आवेदक द्वारा भरे गए विवरण यदि गलत पाया गया तो उनके आवेदन पत्र को अस्वीकृत करते हुए उनका परीक्षाफल भी रद्द कर दिया जाएगा|

यह ध्यान रखें की घोषणा पत्र एवं आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर के लिए अंग्रेजी के बड़े अक्षरों अर्थात कैपिटल लेटर का प्रयोग नहीं करना है यदि ऐसा किया गया तो आपका आवेदन पत्र निरस्त हो जाएगा|

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी यह याद रखें:-

आवेदन पत्र भरते समय अत्यंत पिछड़े वर्ग (EBC) के आवेदक द्वारा पोर्टल पर भूलवश ईडब्ल्यूएस (EWS ) अर्थात आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी वाले कालम को भर दिया जाता है तथा ईडब्ल्यूएस (EWS ) अर्थात आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक द्वारा ईबीसी (EBC ) अर्थात अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी वाले कालम को भर दिया जाता है जो की पूर्णत: गलत है|आवेदक द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में यदि इस प्रकार की गलती करते हैं तो उनको आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा और उनका आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा|

बीएसईबी बिहार सक्षमता परीक्षा का हेल्पलाइन नंबर क्या है-

इस परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विभाग की तरफ से दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है पहला हेल्पलाइन नंबर 9546114508 एवं दूसरा 8859764188 पर आप संपर्क करके किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं अथवा Helpdesk email id: sakshamta pariksha@gmail.com पर भेजी जा सकती है

बीएसईबी बिहार सक्षमता परीक्षा ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन-

बीएसईबी अर्थात बिहार साक्षमता परीक्षा 2024 ऑनलाइन होगा और यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आधारित परीक्षा होगा| कुल मिलाकर यह परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से ही आयोजित की जाएगी इस परीक्षा में कंप्यूटर आपके सामने होगा उस पर प्रश्न दिखाई देंगे और आपको बहुविकल्पीय प्रश्न के रूप में उनके उत्तर आपको देना है| और यह परीक्षा कल 2 घंटा 30 मिनट की होगी जो व्यक्ति इस परीक्षा को पास करेगा वही व्यक्ति सिलेक्शन का पात्र माना जाएगा|

बीएसईबी बिहार साक्षमता परीक्षा में क्या नेगेटिव मार्किंग है-

बीएसईबी बिहार साक्षमता परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग अर्थात माइनस मार्किंग नहीं है अर्थात यदि आप प्रश्नों को हल करते हैं और यदि उन प्रश्नों के उत्तर यदि आप गलत दे देते हैं तो ऐसी स्थिति में आपका सही हल किए गए प्रश्नों के अंक नहीं काटेंगे|

बीएसईबी में पासिंग मार्क्स क्या है-

विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल कास्ट का व्यक्ति तब पास माना जाएगा जब वह 40% अंक प्राप्त किया हो| इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग (OBC) का कोई व्यक्ति 36.5% अंक पाने पर पास माना जाएगा| इसी प्रकार अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) का 34.5% अंक पाने वाला कैंडिडेट पास माना जाएगा|

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का कैंडिडेट 32% अंक पानी वाले पास माने जाएंगे| यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग है तो 32% अंक पाने पर पास माना जाएगा एवं सभी वर्ग की महिलाएं जो 32% अंक पाएंगी उनको इस परीक्षा में पास माना जाएगा आईये इस टेबल के माध्यम से इसको समझते हैं|

कैटेगरीन्यूनतम पासिंग मार्क्स
सामान्य (General)40%
पिछड़ा वर्ग (BC)36.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)34%
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST)32%
दिव्यांग (Differently Abled)32%
महिला (Female)32%
आवेदन करेंhttps://www.bsebsakshamta.com/login
नोटिफिकेशन देखेंhttps://bsebsakshamta.com
बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://bceceboard.bihar.gov.in/
फॉर्म फीलिंग डेमो वीडियोhttps://www.youtube.com/
परीक्षा के लिए प्रैक्टिस करेंhttp://thepracticetest.in/exam/

1- बीएसईबी में पासिंग मार्क्स क्या है?

उत्तर– विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल कास्ट का अभ्यर्थी तब पास माना जाएगा जब वह 40% अंक प्राप्त किया हो| इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग (OBC) का कोई कैंडिडेट 36.5% अंक पाने पर पास माना जाएगा| इसी प्रकार अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) का 34.5% अंक पाने वाला कैंडिडेट पास माना जाएगा|
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का कैंडिडेट 32% अंक पानी वाले पास माने जाएंगे| यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग है तो 32% अंक पाने पर पास माना जाएगा एवं सभी वर्ग की महिलाएं जो 32% अंक पाएंगी उनको इस परीक्षा में पास माना जाएगा|

2- बीएसईबी 12 वीं परीक्षा 2024 का पैटर्न क्या है?

उत्तर- बीएसईबी 11वीं या 12वीं परीक्षा का पैटर्न दोनों एक ही जैसा है इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय टाइप के होंगे और इस पेपर को कुल तीन भागों में बांटा गया है|
भाग-1 भाषा से संबंधित होगा जिसमें कुल 30 प्रश्न होंगे
भाग-2 सामान्य अध्ययन से संबंधित होगा जिसमें कुल 40 प्रश्न होंगे
भाग-3 आपकी संबंधित विषय से होगा जिसमें कुल 80 प्रश्न सम्मिलित होंगे|

3- बीएसईबी 12वीं का पासिंग मार्क्स कितना है?

उत्तर- केवल 12वीं के नाम पर पासिंग मार्क्स नहीं है बल्कि यह कैटिगरी वाइज इसका पासिंग मार्क्स निर्धारित किया गया है जैसे यदि कोई कैंडिडेट जनरल कास्ट (General) का है तो 40% अंक प्राप्त करने पर वह कैंडिडेट पास माना जाएगा| इसी प्रकार यदि कोई कैंडिडेट पिछड़ा वर्ग अर्थात ओबीसी से संबंधित है तो 36.5 प्रतिशत अंक पाने पर वह पास माना जाएगा| ठीक इसी तरह से अत्यंत पिछड़ा वर्ग अर्थात (EBC) का कोई कैंडिडेट है तो 34.5 प्रतिशत अंक पाने पर वह पास माना जाएगा इसी प्रकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट के लिए पासिंग मार्क्स 32% है यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग है तो उसका पासिंग मार्क्स 32% है एवं सभी वर्ग की महिलाओं के लिए जो पासिंग मार्क्स निर्धारित किया गया है वह 32% है अर्थात 32% पानी वाली महिला (Female) पास मानी जाएगी|

4- बीएसईबी का फुल फॉर्म क्या है

उत्तर- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड अर्थात बिहार विद्यालय परीक्षा समिति |

Leave a Comment