राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 सिलेबस इन हिंदी|| Rajasthan high court junior personal assistant syllabus in hindi 2024-

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट सिलेबस 2024 इन हिंदी के बारे में आपको बता दें की राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा जूनियर पर्सनल असिस्टेंट वैकेंसी 2024 हेतु कुल 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है इससे संबंधित सिलेबस जानने से पहले मैं आपको बता दूं कि राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट वैकेंसी 2024 (Rajasthan High court junior personal assistant vecancy 2024) हेतु किसी भी प्रकार का कोई भी लिखित एग्जाम नहीं होगा जो भी परीक्षा होगा वह केवल कंप्यूटर टेस्ट और शॉर्ट हैंड टेस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किए जाएंगे| आइए इससे संबंधित सिलेबस के बारे में हम विस्तार से जानते हैं-

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 सिलेबस इन हिंदी

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 परीक्षा का पैटर्न क्या है-

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 का सिलेबस सबसे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि इस बार हाई कोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की वैकेंसी 30 पदों के लिए आमंत्रित की है और इसका ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी 2024 से शुरू होगा और 9 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगा|

यह परीक्षा केवल कंप्यूटर टेस्ट और शॉर्टहैंड टेस्ट पर ही आधारित है इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी लिखित परीक्षा आपको नहीं देनी है|

बहुत सारे अभ्यर्थियों का यह प्रश्न है कि क्या राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 के सिलेबस में इंग्लिश,गणित इत्यादि सब्जेक्ट शामिल है अथवा नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि इस परीक्षा में कोई भी लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी जो भी परीक्षा होगी वह केवल कंप्यूटर टेस्ट होगा और दूसरा शॉर्टहैंड टेस्ट होगा और इस परीक्षा में जो व्यक्ति सर्वाधिक अंक पाएगा वह व्यक्ति सिलेक्ट माना जाएगा| आइए हम जानते हैं कि परीक्षा का पैटर्न क्या है-

1. हिंदी शॉर्ट हैंड टेस्ट –

इस पेपर को कुल दो भागों में बांटा जा सकता है-

A. हिंदी शॉर्ट हैंड टेस्ट में कुल 2 पेपर होंगे पहले पेपर में हिंदी पैसेज आएगा और इसमें शॉर्ट हैंड टेस्ट के माध्यम से आपका परीक्षा लिया जाएगा यह परीक्षा 8 मिनट का होगा और इसके लिए 1 मिनट में आपको 70 शब्द टाइप करने होंगे और यह कुल 50 अंकों का होगा|

B. राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 के सिलेबस में जो दूसरा परीक्षा निर्धारित किया गया है उसमें हिंदी पैसेज और एक नकल (कुछ पैराग्राफ होंगे जिसको देखकर आपको टाइप करना है) आपको कंप्यूटर के माध्यम से टाइप करने के लिए दिया जाएगा और इसके लिए आपको 70 मिनट का टाइम मिलेगा और 1 मिनट में आपको 70 शब्द टाइप करने होंगे और इसके लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं| मैं फिर से इस चीज को दोहराना चाहता हूं कि यह दूसरा पेपर कंप्यूटर आधारित होगा| आइए इस टेबल के माध्यम से इस पेपर को समझते हैं-

क्रम सं.पेपर का नामसमयस्पीडमार्क्स
1.हिंदी पैसेज शॉर्ट हैंड टेस्ट 8 मिनट70 शब्द प्रति मिनट50
2.हिंदी पैसेज और नकल टाइपिंग कंप्यूटर द्वारा70 मिनट70 शब्द प्रति मिनट50

2. कम्प्यूटर टेस्ट (गति और दक्षता परीक्षण)-

इस पेपर को भी कुल दो भागों में बांटा जा सकता है-

A. राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 के सिलेबस में जो दूसरा परीक्षा होगा वह कंप्यूटर टेस्ट से संबंधित होगा इस कंप्यूटर टेस्ट में आपकी स्पीड और एफिशिएंसी टेस्ट अर्थात गति और दक्षता परीक्षण को चेक किया जाएगा| इसमें भी दो प्रकार के पेपर होंगे पहला पेपर स्पीड टेस्ट का होगा जो 10 मिनट का होगा इसके लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं|

B. इसी में जो दूसरा पेपर होगा वह एफिशिएंसी टेस्ट का होगा जो कंप्यूटर आधारित होगा अर्थात दूसरे पेपर का नाम एफिशिएंसी टेस्ट है जो केवल 10 मिनट के लिए होगा जो 50 अंकों का मात्र होगा| आइए इस टेबल के माध्यम से इस पेपर को समझते हैं-

क्रम सं. पेपर समयमार्क्सपासिंग अंक
(एससी,एसटी,
पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन)
जनरल/ओबीसी
के लिए पासिंग मार्क्स
1.गति परीक्षण (Speed Test)10 मिनट 502022.5
2.दक्षता परीक्षण (Efficiency Test)10 मिनट502022.5

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 की परीक्षा में एससी, एसटी के लिए पासिंग मार्क्स कितना है –

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 के परीक्षा में एससी-एसटी के लिए पासिंग मार्क्स मात्र 20 अंक निर्धारित किए गए हैं यदि वह 20 अंक प्राप्त कर लेता है तो वह इस परीक्षा का जो दूसरा पेपर कंप्यूटर टेस्ट में पास माना जाएगा|

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 की परीक्षा में ओबीसी और जनरल के लिए पासिंग मार्क्स कितना है –

इस परीक्षा में ओबीसी को 22.5 अंक यदि ओबीसी का कोई कैंडिडेट प्राप्त कर लेता है तो वह कैंडिडेट पास माना जाएगा| इसी प्रकार यदि जनरल कास्ट का कोई कैंडिडेट इतने ही 22.5 अंक प्राप्त कर लेता है तो यह माना जाएगा की वह इस परीक्षा को क्वालीफाई कर लिया है|

FAQ

1-राजस्थान में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की सैलरी कितनी है?

उत्तर- जो कैंडिडेट इस परीक्षा में पास होंगे उनको 2 साल की अवधि तक 23700 प्रति माह की दर से सैलरी मिलेगा एवं प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें प्रतिमाह 33800 से बढ़ाकर 106700 प्रतिमाह मिलता रहेगा|

2-राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 के लिए कितना एज चाहिए?

उत्तर- राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट 2024 के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल एवं अधिकतम उम्र सीमा 40 साल तय की गई है परंतु फिर भी जो आरक्षित वर्ग हैं उनके लिए उनकी उम्र सीमा में 5 साल की अतिरिक्त छूट उन्हें प्राप्त होगी|

Leave a Comment