Dsssb tgt vacancy 2023 notification in hindi||डीएसएसएसबी टीजीटी वैकेंसी 2023 नोटिफिकेशन इन हिंदी

Dsssb tgt vacancy 2023 notification in hindi दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड अर्थात डीएसएसएसबी के द्वारा हाल ही में डीएसएसएसबी के द्वारा हाल ही में एक अधिसूचना जारी की गई है इस अधिसूचना के अनुसार काफी लंबे समय से राह देख रहे योग्य कैंडिडेट के लिए 5118 टीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है|

Table of Contents

DSSSB TGT vacancy 2023 में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रारंभ की तिथि 8 फरवरी 2024 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 निर्धारित है| टीजीटी वैकेंसी 2024 हेतु आवेदन कर पाएंगे|

आइए हम विस्तृत रूप से यह जानने की कोशिश करते हैं कि dsssb tgt syllabus क्या है? dsssb tgt eligibility क्या है? dsssb tgt age limit for female क्या है? dsssb tgt salary कितनी है? dsssb tgt eligibility age limit क्या है? अन्य तमाम प्रश्नों के बारे में जानते हैं|

Dsssb tgt vacancy 2023 notification in hindi

Dsssb tgt vacancy 2023||डीएसएसएसबी टीजीटी वैकेंसी 2023-

डीएसएसएसबी टीजीटी वैकेंसी 2024 की भर्ती हेतु दिनांक 12 जनवरी 2023 को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के आधिकारिक साइट के माध्यम से यह सूचना प्रदान की गई कि वह 2024 में कुल 5118 टीजीटी के विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा|

इच्छुक अभ्यर्थी डीएसएसएसबी टीजीटी वैकेंसी 2024 हेतु समय सीमा के अंदर वह आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं| विस्तृत जानकारी हेतु आपको डीएसएसएसबी के आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन जरूर करना चाहिए|

क्या मैं डीएसएसएसबी में बीएड के बिना पीजीटी के लिए आवेदन कर सकता हूं-

DSSSB TGT vacancy 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार बिना B.Ed परीक्षा पास किए कोई भी अभ्यर्थी टीजीटी हेतु ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता है| अर्थात आवेदन करने हेतु बीएड परीक्षा पास होना अनिवार्य है|

डीएसएसएसबी टीजीटी वैकेंसी 2024 हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-

आयोग का नामDSSSB (डीएसएसएसबी)
पद का नाम प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)
विज्ञापन संख्या02/24
पोस्ट कोड803-11/24
कुल पद5118
आवेदन प्रारंभ की तिथि8 फरवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि8 मार्च 2024
नोटिफिकेशनwww.dsssbonline.nic.in
आधिकारिक वेबसाइटwww.dsssbonline.nic.in

डीएसएसएसबी टीजीटी वैकेंसी 2024

पोस्ट का नामविभागजनरलअन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति ईडब्ल्यूएसकुल
टीजीटी (गणित) पुरुषशिक्षा विभाग231105621231541
टीजीटी (गणित) महिलाशिक्षा विभाग1927711719306
टीजीटी (गणित)नई दिल्ली नगर पालिका परिषद3421111
टीजीटी (अंग्रेजी) पुरुषशिक्षा विभाग2254225119312
टीजीटी (अंग्रेजी) महिलाशिक्षा विभाग शिक्षा विभाग2032214104253
टीजीटी (अंग्रेजी)नई दिल्ली नगर पालिका परिषद3231110
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) पुरुषशिक्षा विभाग91111872129
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) महिलाशिक्षा विभाग138209617190
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान)नई दिल्ली नगर पालिका परिषद001001
टीजीटी (प्राकृतिक विज्ञान) पुरुषशिक्षा विभाग128301087183
टीजीटी (प्राकृतिक विज्ञान) महिलाशिक्षा विभाग79301635133
टीजीटी (भौतिक प्राकृतिक विज्ञान)नई दिल्ली नगर पालिका परिषद210025
टीजीटी (हिंदी) पुरुषशिक्षा विभाग466148074
टीजीटी (हिंदी) महिलाशिक्षा विभाग912580106
टीजीटी (हिंदी)नई दिल्ली नगर पालिका परिषद310025
टीजीटी (संस्कृत) पुरुषशिक्षा विभाग338119061
टीजीटी (संस्कृत)शिक्षा विभाग121432132
टीजीटी (उर्दू) पुरुषशिक्षा विभाग17492739
टीजीटी (उर्दू) महिलाशिक्षा विभाग221976357
टीजीटी (उर्दू)नई दिल्ली नगर पालिका परिषद120104
टीजीटी (पंजाबी) पुरुषशिक्षा विभाग1530193471
टीजीटी (पंजाबी) महिलाशिक्षा विभाग2411133859
टीजीटी (पंजाबी )नई दिल्ली नगर पालिका परिषद100001
टीजीटी (संस्कृत)नई दिल्ली नगर पालिका परिषद5421113
ड्राइंग टीचर शिक्षा निदेशालय196164456458770
कुल 28977245078461445118

Dsssb TGT eligibility criteria||डीएसएसएसबी टीजीटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है-

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर अर्थात टीजीटी 2024 के लिए डीएसएसएसबी टीजीटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जो आयोग के द्वारा निर्धारित की गई है उसे नोटिफिकेशन में वर्णित किया गया है इसके अभाव में किसी भी कैंडिडेट का कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा| डीएसएसएसबी टीजीटी एलिजिबिलिटी 2024 हेतु क्राइटेरिया अर्थात मापदंड या फिर पात्रता तय की गई है निम्नवत है-

  • जिस सब्जेक्ट में आप ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर बनना चाहते हैं उस सब्जेक्ट के साथ काम से कम बी.ए./बीएससी/बीकॉम या किसी अन्य स्ट्रीम के साथ 45% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है|
  • बी.एड.की डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए या इसके समकक्ष कोई भी डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए|
  • सीटीईटी (CTET) सेकंड पेपर पास होना चाहिए|
  • हिंदी का नॉलेज भी होना आवश्यक है|

Dsssb tgt age limit for female||डीएसएसएसबी टीजीटी एज लिमिट फॉर फीमेल –

डीएसएसएसबी के द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार फीमेल कैंडिडेट की अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है हालांकि जो आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हैं जिनको आरक्षण का लाभ उनके कास्ट सर्टिफिकेट के अनुसार दिया जाता है उनके लिए और भी अधिक उम्र सीमा में छूट दिया गया है|

Age criteria for obc ladies||एज क्राइटेरिया फॉर ओबीसी लेडीज-

ओबीसी लेडीज या फीमेल के लिए उम्र सीमा में छूट मात्र 3 साल के लिए ही है परंतु यदि वह ओबीसी की महिला यदि वह शारीरिक रूप से विकलांग है अर्थात दिव्यांग है तो ऐसी स्थिति में उसे उसकी उम्र सीमा में 13 साल के लिए छूट मिलेगा|

Dsssb tgt age criteria for obc||डीएसएसएसबी टीजीटी एज क्राइटेरिया फॉर ओबीसी-

DSSSB tgt age criteria OBC के लिए यह है कि कोई भी ओबीसी कैंडिडेट जिसकी उम्र 21 साल है वह टीजीटी के लिए आवेदन कर सकता है परंतु उसकी अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट उसको प्रदान की जाएगी परंतु यदि ओबीसी का कोई कैंडिडेट यदि दिव्यांग है तो उसको 13 साल की उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी|

Dsssb TGT age relaxation category wise||डीएसएसएसबी टीजीटी एज रिलेक्सेशन कैटेगरी वाइज-

कैटेगरीउम्र सीमा में छूट
एससी 5 साल
एसटी 5 साल
ओबीसी3 साल
पीडब्ल्यूडी10 साल
पीडब्लूडी (एससी/एसटी)15 साल
पीडब्ल्यूडी (ओबीसी)13 साल
विभाग के वह अभ्यर्थी जो पिछले 3 सालों
से लगातार टीचिंग सर्विस दे रहे हों
5 साल ग्रुप “B” पोस्ट के लिए

और


ग्रुप “C” पोस्ट के लिए:-
1- 40 साल की उम्र तक
2- 45 साल की उम्र तक एससी/एसटी के लिए
3- 43 साल की उम्र तक ओबीसी के लिए
स्पोर्ट पर्सन के लिए1- 5 साल तक
2- 10 साल तक एससी/एसटी के लिए
3- 8 साल तक ओबीसी के लिए
एक्स सर्विसमैन (नॉन गैजटेड) जो ग्रुप बी और सी से संबंधित हो1- 45 साल तक
2- 50 साल तक एससी/एसटी के लिए
3- 48 साल तक ओबीसी के लिए

1-डीएसएसएसबी में टीजीटी के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तर- डीएसएसएसबी टीजीटी इस रिलैक्सेशन कैटिगरी वाइज अलग-अलग है जैसे एसी के लिए उम्र सीमा में छूट 5 साल है| एसटी के लिए उम्र सीमा में छूट 5 साल है|ओबीसी के लिए उम्र सीमा में छूट 3 साल है| पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा में छूट 10 साल है| पीडब्ल्यूडी एससी/एसटी कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा में छूट 15 साल है|
इसी प्रकार यदि ओबीसी का कैंडिडेट है और वह दिव्यांग है तो उसके लिए उम्र सीमा में छूट 13 साल है| यदि कोई स्पोर्ट्स पर्सन है और वह एससी एसटी का कैंडिडेट है तो उसके लिए उम्र सीमा में छूट 10 साल है एवं स्पोर्ट्स पर्सन ओबीसी का कैंडिडेट है तो उम्र सीमा में छूट 8 साल है|

2-टीजीटी के लिए पात्रता क्या है?

उत्तर -1- जिस सब्जेक्ट में आप ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर बनना चाहते हैं उस सब्जेक्ट के साथ काम से कम बी.ए./बीएससी/बीकॉम या किसी अन्य स्ट्रीम के साथ 45% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है|
2- बी.एड.की डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए या इसके समकक्ष कोई भी डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए|
3-सीटीईटी (CTET) सेकंड पेपर पास होना चाहिए|
4-हिंदी का नॉलेज भी होना आवश्यक है|

3-क्या टीजीटी के लिए सीटीईटी अनिवार्य है?

उत्तर – टीजीटी के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसको सीटीईटी (CTET) के नाम पर जाना जाता है इसको पास करना अनिवार्य होता है| बिना इस परीक्षा को पास किए आप टीजीटी नहीं बन सकते हैं|

4-टीजीटी परीक्षा के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर – टीजीटी परीक्षा के लिए वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसके पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो और ग्रेजुएशन उसने काम से कम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो |
जो दूसरा मानदंड है वह यह है कि उसके पास बीएड की डिग्री हो और वह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए या इसके समकक्ष कोई डिग्री हो और वह डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उसने प्राप्त किया हो|
इसके अलावा जो तीसरा मानदंड है कि सीटीईटी का एग्जाम वह पास हो|
चौथा मानदंड यह है कि उसे हिंदी का नॉलेज होना चाहिए|

5-टीजीटी के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

उत्तर- टीजीटी के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है परंतु यदि एससी का कैंडिडेट है तो उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी|
एसटी का कैंडिडेट है तो 5 साल की छूट मिलेगी| ओबीसी का कैंडिडेट है तो 3 साल की छूट मिलेगी, और यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग है तो 10 साल की छूट होगी| यदि एससी एसटी का व्यक्ति दिव्यांग है तो उसे 15 साल की छूट होगी और यदि ओबीसी का व्यक्ति दिव्यांग है तो 13 साल की छूट होगी|

Leave a Comment