डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए भर्ती 2024-

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए भर्ती 2024 (Dsssb SPA PA JJA vacancy notification 2024) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है| इस बार डीएसएसएसबी द्वारा कुल 990 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है|

Table of Contents

यह नोटिफिकेशन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in

के माध्यम से जारी किया गया है जिसको संक्षिप्त में डीएसएसएसबी (DSSSB) भी कहा जाता है|

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा और इसके लिए अंतिम तिथि 8 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है| योग्य कैंडिडेट अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं| आइए डिटेल्स में जानते हैं-

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए भर्ती 2024

एसपीए पीए जेजेए का फुल फॉर्म क्या है-

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए भर्ती 2024 में कुछ ऐसे शब्द हैं जिनसे नए अभ्यर्थी परिचित नहीं होते हैं| जिनका अर्थ जानना आवश्यक है| एसपीए (SPA ) का फुल फॉर्म सीनियर पर्सनल असिस्टेंट (Senior Personal Assistant) है, और पीए (PA) का फुल फॉर्म पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) है| जेजेए (JJA) का फुल फॉर्म जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट (Junior Judicial Assistant) है|

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए हेतु आवेदन करने की तिथि-

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के प्रारंभ की तिथि 18 जनवरी 2024 है| आवेदन करने के पूर्व आयोग की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का पहले स्टडी कर लेना चाहिए| उसके बाद आपको आवेदन करना चाहिए| आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन करना चाहिए|

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि-

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है जो बाद में बढ़ सकती है इसके लिए आपको डीएसएसएसबी के ऑफिशियल वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in का हमेशा अवलोकन करते रहना चाहिए

यूपी के ईडब्ल्यूएस किसमें आयेंगे

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए भर्ती 2024 के इस परीक्षा में दूसरे प्रदेश से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत शामिल किए जाएंगे|

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए में दूसरे राज्य के ओबीसी अप्लाई कर सकते हैं या नहीं-

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए भर्ती 2024 हेतु आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दूसरे राज्य के ओबीसी यदि इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं तो उनको जनरल कैटेगरी के अंतर्गत फाइट करना होगा और उनको जनरल कैटेगरी मैं शामिल किया जाएगा|

दूसरे राज्य के पीडब्ल्यूडी किसमें काउंट होंगे-

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए 2024 में आवेदन करने वाले पीडब्ल्यूडी के कैंडिडेट को जनरल मनाते हुए पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में ही शामिल किए जाएंगे|

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए का पेपर लिखित होगा बहुविकल्पीय-

डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए एग्जाम 2024 के पेपर को 4 भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुछ पेपर बहुविकल्पीय होंगे|

डीएसएसएसबी सीनियर पर्सनल असिस्टेंट हेतु कुल वैकेंसी-

एसपीए/ वरिष्ठ निजी सहायक/ SPA (Senior Personal Assistant) हेतु कुल 47 वैकेंसी निकाली गई है| जिसका पोस्ट कोड 801/24 है| इस परीक्षा को पास करने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय में आपकी नियुक्ति की जाएगी|इसको हम ऐसे टेबल से समझ सकते हैं-

डीएसएसएसबी पर्सनल असिस्टेंट हेतु कुल वैकेंसी-

डीएसएसएसबी द्वारा निकाली गई पर्सनल असिस्टेंट की यह वैकेंसी जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए निर्धारित की गई है| आइए इस टेबल के द्वारा समझते हैं-

जनरल43
अन्य पिछड़ा वर्ग 153
अनुसूचित जाति70
अनुसूचित जनजाति43
ईडब्ल्यूएस58
दिव्यांग (सहित)24
कुल पोस्ट391

डीएसएसएसबी पर्सनल असिस्टेंट फैमिली कोर्ट हेतु कुल वैकेंसी-

डीएसएसएसबी पर्सनल असिस्टेंट वैकेंसी 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार दो प्रकार के पद पर्सनल असिस्टेंट से संबंधित निकाले गए हैं| पहला पद जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए है जिसको ऊपर की टेबल में हमने वर्णित किया है एवं दूसरा पद फैमिली कोर्ट के लिए है| हम टेबल के माध्यम से फैमिली कोर्ट के लिए निकाले गए पोस्ट को देखते हैं –

जनरल5
अन्य पिछड़ा वर्ग 2
अनुसूचित जाति3
अनुसूचित जनजाति3
ईडब्ल्यूएस3
कुल पोस्ट16

डीएसएसएसबी जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के लिए कुल वैकेंसी-

डीएसएसएसबी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के लिए कुल 546 पद निकाले गए हैं| योग्य अभ्यर्थी इस पद को भर सकते हैं| आइए टेबल के माध्यम से इस वैकेंसी को देखते हैं-

जनरल222
अन्य पिछड़ा वर्ग 138
अनुसूचित जाति72
अनुसूचित जनजाति60
ईडब्ल्यूएस54
कुल पोस्ट546

डीएसएसएसबी एसपीए (SPA),पीए (PA),जेजेए (JJA) हेतु एज कितना चाहिए-

पोस्टउम्रक्वालिफिकेशनटाइप/शॉर्ट हैंड स्पीड
एसपीए (SPA)न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 27 वर्षग्रेजुएशन कंप्लीट 1-शॉर्ट हैंड की स्पीड 110 शब्द प्रत्येक मिनट होना चाहिए|
2-टाइपिंग की स्पीड 40 शब्द प्रत्येक मिनट होना चाहिए|
पीए (PA)न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 27 वर्षग्रेजुएशन कंप्लीट1-शॉर्ट हैंड की स्पीड 100 शब्द प्रत्येक मिनट होना चाहिए|
2-टाइपिंग की स्पीड 40 शब्द प्रत्येक मिनट होना चाहिए व कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए|
जेजेए (JJA)न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 27 वर्षग्रेजुएशन कंप्लीटटाइपिंग की स्पीड 40 शब्द प्रत्येक मिनट होना चाहिए

डीएसएसएसबी एसपीए, पीए, जेजेए पद हेतु आरक्षित वर्ग के लिए एज लिमिट क्या है-

डीएसएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार उक्त तीनों वैकेंसी के लिए चाहे वह मेल (Male) हो चाहे वह फीमेल (Female) हो दोनों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर के 27 के तक निर्धारित की गई है|

अर्थात न्यूनतम उम्र 18 साल होना चाहिए और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए परंतु यदि वह कैंडिडेट आरक्षित वर्ग का है अर्थात वह एससी(sc) एसटी(st) का कैंडिडेट है तो उसके लिए उम्र सीमा में 5 वर्ष का छूट मान्य होगा|

यदि वह ओबीसी (OBC ) का कैंडिडेट है तो 3 वर्ष का छूट मान्य होगा तथा यदि वह पीडब्ल्यूबीडी (Pwbd ) एवं अनडिजर्व ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट है तो उम्र सीमा में 10 साल की छूट उसको मिलेगी|

यदि वह कैंडिडेट एससी एसटी होने के साथ वह यदि पीडब्लूबीडी (Pwbd) कैंडिडेट है तो उम्र सीमा में 15 वर्ष की छूट मिलेगी| यदि कैंडिडेट ओबीसी का है और पीडब्ल्यूडी है तो इसके लिए उम्र सीमा में उसकी 13 वर्ष की छूट मिलेगी|

आवेदन ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन-

डीएसएसएसबी एसपीए, पीए, जेजेए वैकेंसी 2024 का आवेदन ऑनलाइन मोड में होगा| इसके लिए आपको डीएसएसएसबी की ऑफिशल वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा| ऑफलाइन मोड में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा|

आवेदन शुल्क क्या है-

डीएसएसएसबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एसपीए पीए जेजेए वैकेंसी 2024 हेतु वूमेन कैंडिडेट, शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन का किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा इनके अलावा जो अन्य कैटिगरी के लोग हैं उनसे मात्र ₹100 ऑनलाइन शुल्क लिए जाएंगे|

वूमेन कैंडिडेटकोई शुल्क नहीं
शेड्यूल कास्टकोई शुल्क नहीं
शेड्यूल्ड ट्राइबकोई शुल्क नहीं
पीडब्ल्यूडी व एक्स. सर्विसमैन कोई शुल्क नहीं

FAQ (कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न)

1-डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए का पेपर लिखित होगा या बहुविकल्पीय?

उत्तर- डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल चार पेपर होंगे जिसमें से एक पेपर बहुविकल्पीय होगा एवं एक पेपर टाइपिंग के भी सम्मिलित किए गए हैं|

2- डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर- 08/02/2024 तक है|

3-डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए हेतु उम्र कितनी चाहिए?

उत्तर- डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार उक्त तीनों वैकेंसी के लिए मेल (Male) फीमेल (Female) दोनों के लिए उम्र सीमा 18 से 27 के बीच निर्धारित की गई है अर्थात न्यूनतम उम्र 18 साल होना चाहिए और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए परंतु एससी-एसटी के लिए 5 वर्ष की छूट होगी ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट होगी पीडब्ल्यूबीडी (Pwbd) एवं अनरिजर्व्ड ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 10 साल की उम्र में छूट होगी|
पीडब्ल्यूबीडी (Pwbd) कैंडिडेट होने के कारण यदि वह एससी-एसटी का कैंडिडेट है तो उम्र सीमा में 15 वर्ष की छूट होगी और इसी प्रकार यदि पीडब्लूबीडी (Pwbd) कैंडिडेट के होने के साथ-साथ यह वह ओबीसी का कैंडिडेट है, तो उम्र सीमा में 13 वर्ष की छूट उसे मिलेगी| ऐसे लोग ही इसके लिए आवेदन कर पाएंगे|

4- डीएसएसएसबी एसपीए पीए जेजेए के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?

उत्तर- ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए एवं शॉर्ट हैंड की डिग्री होनी चाहिए और शॉर्टहैंड की स्पीड 110 शब्द या 100 शब्द प्रत्येक मिनट होना चाहिए इसके साथ-साथ टाइपिंग की स्पीड भी 40 शब्द प्रत्येक मिनट होना चाहिए|

Leave a Comment