यूपी पुलिस कांस्टेबल का हिंदी में सिलेबस क्या क्या है||UP police constable ka hindi me syllabus kya kya hai-

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 अथवा यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2024 का सिलेबस क्या-क्या है? इस परीक्षा का सिलेबस आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर भी देख सकते हैं| अगर गहराई से देखें तो इसका सिलेबस काफी बड़ा है| सिलेबस जानने के पहले यह जान लेना आवश्यक है कि यह परीक्षा कुल दो चरणों में संपन्न होगा| प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगा जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न के रूप में 150 प्रश्न होंगे, जो कुल 300 अंकों का होगा| द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण अर्थात फिजिकल टेस्ट होगा|

Table of Contents

यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 के सिलेबस को मोटी मोटा कुल चार पार्टों में बांटा गया है- 1- सामान्य ज्ञान 2- सामान्य हिंदी 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता 4-मानसिक अभिरुचि, बुद्धि लब्धि एवं तार्किक क्षमता| इसे विस्तृत रूप में हम नीचे पढ़ेंगे |

यूपी पुलिस कांस्टेबल का हिंदी में सिलेबस क्या क्या है|| UP police constable ka hindi me syllabus kya kya hai

“सिलेबस का गंभीर अध्ययन” किसी भी परीक्षा को पास करने की पूर्व शर्त है| यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 (UP police constable exam 2024) को यदि आप क्रैक करना चाहते हैं तो आप आज से ही लग जाइए, इसके सिलेबस को गहराई से स्टडी करिए और इसके लिए अलग अलग टॉपिक के लिए अलग अलग डायरी बनाकर अच्छे प्रकाशन का बुक्स पढ़ते हुए नोट्स बनाते रहिए| एक सीट आपकी पक्की है|

यूपी पुलिस कांस्टेबल 2023 का सिलेबस क्या है||UP police constable 2023 ka syllabus kya hai-

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 का सिलेबस निम्नवत है:-

1- यूपी पुलिस सामान्य ज्ञान सिलेबस इन हिंदी 2023 (UP police general knowledge syllabus in hindi 2023):-

Up police samanya gyan ka syllabus in hindi pdf download कैसे करें| सामान्य ज्ञान समुद्र है परंतु यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2024 का सिलेबस बिलकुल निश्चित है कि क्या पढ़ना है और क्या नहीं? आइए जानते हैं-

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 का सिलेबस फिक्स है, इससे अलग आपको कुछ नहीं पढ़ना है| आइए सिलेबस देखें-

  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • भारत का संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्य एवं व्यापार
  • जनसंख्या
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • भारत का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन
  • विश्व का भूगोल
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति एवं सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी
  • उत्तर प्रदेश में राजस्व
  • पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  • मानवाधिकार
  • आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
  • भारत एवं उसके पड़ोसी देशों के संबंध
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक विषय
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • विमुद्रीकरण एवं उसके प्रभाव
  • साइबर क्राइम
  • वस्तु एवं सेवा कर
  • पुरस्कार और सम्मान
  • देश/राजधानी/मुद्राएं
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • अनुसंधान एवं खोज
  • पुस्तक और उनके लेखक
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन

2- यूपी पुलिस सामान्य हिंदी सिलेबस 2023|| UP police samanya hindi syllabus 2023-

यूपी पुलिस सिलेबस हिंदी परीक्षा 2023 का सिलेबस भी देख लीजिए इसके बाहर आपको कुछ नहीं पढ़ना है| यूपीपी कांस्टेबल एग्जाम सिलेबस 2024 (upp constable exam syllabus 2024) को विषयवार भी आइए देखते हैं-

  • हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं
  • हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान
  • हिंदी वर्णमाला
  • तद्भव तत्सम
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्यांशों की स्थान पर एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • वाच्य
  • अव्यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • संधि
  • समास
  • विराम-चिन्ह
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां
  • रस
  • छंद
  • अलंकार आदि
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि
  • लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएं
  • हिंदी भाषा में पुरस्कार
  • विविध

3- यूपी पुलिस मैथ सिलेबस इन हिंदी|| Up police math syllabus in Hindi-

यूपी पुलिस मैथ सिलेबस में क्या क्या आता है अथवा यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 का परीक्षा पैटर्न क्या है या यूपी पुलिस में मैथ में किस प्रकार के प्रश्न आयेंगे| आप मैथ के सिलेबस को आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अर्थात Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board के आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर भी देख सकते हैं, ताकि गलती की कोई संभावना न हो| अक्सर अभ्यर्थी मैथ की तैयारी करते-करते सिलेबस से भटक जाते हैं|

ध्यान रहे आपको गणितज्ञ नहीं बनना है बल्कि इस यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 को केवल क्रैक करना है |ऐसी स्थिति में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 की परीक्षा को पास कर पाना तब कठिन हो जाएगा जब आप इसके सिलेबस से भटक जायेंगे, इसलिए मैथ का भी सिलेबस निर्धारित किया गया है|

मैथ के चैप्टर को भी आयोग ने दो परतों में विभाजित किया है पहला संख्यात्मक योग्यता या न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability) और दूसरा मानसिक योग्यता अर्थात मेंटल एबिलिटी (Mental Ability) इन दोनों चैप्टर से अलग-अलग प्रकार की अलग-अलग प्रश्न यूपी पुलिस कांस्टेबल मैथ एग्जाम 2024 की परीक्षा में पूछे जाएंगे| आइए जानते हैं-

A. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability)-

इसको दो भागों में विभाजित किया गया है-

क- संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability):-
  • संख्या पद्धति
  • सरलीकरण
  • दशमलव और भिन्न
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशतता
  • लाभ और हानि
  • छूट (Discount)
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • भागीदारी (Partenership)
  • औसत
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • सारणी और ग्राफी का प्रयोग
  • मेंसुरेशन
  • अंकगणितीयसंगणना व अन्य विश्लेषणत्मक कार्य
  • विविध (Miscellaneous)
ख- मानसिक योग्यता (Mental Ability)-
  • तार्किक आरेख (Logical Diagrams)
  • संकेत-संबंध विश्लेषण (Symbol relationship interpretation)
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध (Preception test)
  • शब्द रचना परीक्षण (Word formation test)
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला (Later and number series)
  • शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता (World and alphabet analogy)
  • व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण (Common sense test)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction sense test)
  • आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण (Logical interpretation of data)
  • प्रभावी तर्क (Forcefulness of argument)
  • अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना (Determining implied meanings)

4- यूपी पुलिस मानसिक अभिरुचि, बुद्धि लब्धि एवं तार्किक क्षमता सिलेबस इन हिंदी|| Up police mansik abhiruchi, buddhi labdhi aur tarkik kshamta syllabus in hindi-

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के रीजनिंग (Reasoning) के या यूपी पुलिस कांस्टेबल रीजनिंग सिलेबस के पार्ट के साथ साथ इसको मोटी-मोटा तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसे हम मानसिक अभिरुचि (Mental Aptitude), बुद्धि लब्धि (I.Q.) एवं तार्किक क्षमता (Reasoning) के नाम से जानते हैं| इसके अलग-अलग सिलेबस को यूपीपी कांस्टेबल एग्जाम 2024 के लिए देखते हैं-

क- मानसिक अभिरुचि (Mental Aptitude):-

मानसिक अभिरुचि का तात्पर्य है कि आयोग आपके बारे में यह जानना चाहता है कि पुलिस बनने वाले व्यक्ति के अंदर कानून व्यवस्था के प्रति, अपराध को नियंत्रित करने के उद्देश्य के प्रति एवं लैंगिक संवेदनशीलता के प्रति क्या वह संवेदनशील है या नहीं है| आइए हम जानते हैं कि मानसिक अभिरुचि सिलेबस से किस प्रकार के प्रश्न यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2024 में पूछे जाएंगे-

  • जनहित (Public interest)
  • कानून एवं शांति व्यवस्था (Law and order)
  • सांप्रदायिक सद्भाव (Communal harmony)
  • अपराध नियंत्रण (Crime control)
  • विधि का शासन (Rule of law)
  • अनुकूलन की क्षमता (Ability of adaptability)
  • व्यावसायिक सूचना,बेसिक स्तर की (Professional information basic level)
  • पुलिस प्रणाली (Police system)
  • समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था (Contemporary police issues and Law and order)
  • व्यवसाय के प्रति रुचि (Interest in profession)
  • मानसिक दृढ़ता (Mental toughness)
  • अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता (Sensitivity towards minorities and underprivileged)
  • लैंगिक संवेदनशीलता (Gender sensitivity)

ख- बुद्धि लब्धि (I.Q.):-

  • संबंध व आंशिक सामान्य परीक्षण (relationship and analogy test)
  • असमान को चिन्हित करना (spotting out the disimilar)
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण (series completion test)
  • संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना (coding and decoding test)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (direction sense test)
  • रक्त संबंध (blood relation)
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न (problem based on alphabet)
  • समय क्रम परीक्षण (time sequence test)
  • वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण (venn diagram and chart type test)
  • गणितीय योग्यता परीक्षण (mathematical ability test)
  • क्रम में व्यवस्थित करना (arranging in order)

ग- तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)-

  • समरूपता (analogies)
  • सामानता (similarities)
  • भिन्नता (differences)
  • खाली स्थान भरना (space visualisation)
  • समस्या को सुलझाना (problem solving)
  • विश्लेषण निर्णय (analysis judgement)
  • निर्णायक क्षमता (decision making)
  • दृश्य स्मृति (visual memory)
  • विभेदन क्षमता (discrimination)
  • पर्यवेक्षण (observation)
  • संबंध (relationship)
  • अवधारणा (concepts)
  • अंकगणितीय तर्क (arithmetical reasoning)
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण (verbal and figure classification)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (arithmetical number series)
  • अमूर्त विचारों व प्रति तथा उनके संबंधों से सामंजस्य की क्षमता (abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships)

तो इस प्रकार आप लोगों को यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में होने वाले परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी मिल गई होगी| यदि आपके कोई प्रश्न हो तो निश्चित तौर पर आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आप उन प्रश्नों का जवाब हमसे पा सकते हैं|

Kya up police ka paper dene ke liye bhi PET exam dena padega|| क्या यूपी पुलिस का पेपर देने के लिए भी पीईटी एग्जाम देना पड़ेगा-

अधिकांश अभ्यर्थियों का यह प्रश्न है कि यूपीपी एग्जाम 2023 में क्या पीईटी (Preliminary Eligibility Test) एग्जाम देना पड़ेगा अथवा यह प्रश्न कि क्या यूपी पुलिस का पेपर देने के लिए भी पेट परीक्षा देना पड़ेगा?

यदि इस प्रकार के प्रश्न आपके दिमाग में चल रहा है तो यह जान लीजिए कि इस परीक्षा में पीईटी एग्जाम लागू नहीं है| अर्थात इस परीक्षा में पीईटी परीक्षा नहीं देना पड़ेगा|

बल्कि इसके लिए आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 जो सभी अभ्यर्थियों के लिए केवल एक परीक्षा निर्धारित है, जो फरवरी 2024 में होने वाली है|

क्या यूपी पुलिस की परीक्षा 2024 रद्द हो गई है||Kya up police ki pariksha radd ho gai hai-

क्या यूपी पुलिस की परीक्षा 2024 रद्द हो गई है? क्या यूपी पुलिस का पेपर कैंसिल हो गया है? यह सवाल हर उसे कैंडिडेट के दिमाग में है जिन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की तैयारी हेतु फॉर्म भरा है और जिन लोगों ने परीक्षा दिया है| हालांकि 24 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा ट्विटर के माध्यम से यह ट्वीट करके जानकारी दी गई कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को निरस्त किया जाता है और आगामी 6 महीना के अंदर इसके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी|

FAQ

1-यूपी पुलिस का सिलेबस क्या है?

Ans. 1- सामान्य ज्ञान 2- सामान्य हिंदी 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता 4-मानसिक अभिरुचि, बुद्धि लब्धि एवं तार्किक क्षमता|

2-यूपी पुलिस में हिंदी कितने नंबर की आती है?

Ans. हिंदी से कुल 37 प्रश्न पूछे जाते हैं,और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है|इस प्रकार कुल 74 अंकों के प्रश्न हिंदी में पूछ लिए जाते हैं|

3-यूपी पुलिस का पेपर कितने नंबर का होता है?

Ans. कुल 300 नंबरों का होता है जिसमें 150 प्रश्न आते हैं|

4-यूपी पुलिस में क्या क्या पूछता है?

Ans. सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धि लब्धि एवं तार्किक क्षमता से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 300 अंकों का होता है एवं इस परीक्षा में माइनस मार्किंग होता है यदि गलत उत्तर आप देते हैं तो आपके 0.5 अंक आपके काट लिए जाएंगे|

5-क्या यूपी पुलिस की परीक्षा 2024 रद्द हो गई है

उत्तर- जी हां! माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा ट्विटर के माध्यम से यह ट्वीट करके दिनांक 24 फरवरी 2024 को बताया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा भर्ती परीक्षा 2024 को निरस्त किया जा रहा है साथ ही साथ आगामी 6 महीना के अंदर इस परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाएगा| इसलिए आप फिर से इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें|

Leave a Comment