Dsssb assistant teacher nursery syllabus in hindi 2024||डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी सिलेबस इन हिंदी 2024-

Dsssb assistant teacher nursery syllabus in hindi 2024 (डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी सिलेबस क्या है) आइए जानते हैं ? डीएसएसएसबी अस्सिटेंट टीचर नर्सरी के सिलेबस को 2 पार्ट में बाटा जा सकता है|

Table of Contents

पहले पार्ट में 1-जनरल अवेयरनेस 2- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी 3- अर्थर्मेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी 4- टेस्ट ऑफ हिंदी लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन 5- टेस्ट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंकों का होता हैं, और 1 घंटे का समय आपको मिलता है|
दूसरे पार्ट में आपके सब्जेक्ट बी.एड. या बी. एल.एड. या डीएड या एनटीटी इत्यादि से जो आपका स्पेशल सब्जेक्ट रहा होता है|उससे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंकों की होती है, और कुल 1 घंटे का समय आपको दिया जाता है|

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड अर्थात दिल्ली सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) के द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर असिस्टेंट टीचर नर्सरी (Assistant Teacher Nursery) के करीब 1455 विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 22/12/2023 को नोटिफिकेशन निकाली गई है| कैंडिडेट जो इस असिस्टेंट टीचर नर्सरी के लिए योग्यता रखते हैं| वे आवेदन कर सकते हैं| आइए डिटेल्स में पढ़ते हैं|

DSSSB assistant teacher nursery post

Dsssb kya hai in hindi||डीएसएसएसबी क्या है-

डीएसएसएसबी का फुल फॉर्म अथवा पूरा नाम दिल्ली सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड है| इसके स्थापना का उद्देश्य लिखित परीक्षा एवं प्रोफेशनल टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित करके सक्षम योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करना है| इसके द्वारा दिल्ली सरकार में प्रत्येक साल अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग भर्ती की जाती है|

Dsssb assistant teacher nursery syllabus kya hai in hindi||डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी सिलेबस क्या है इन हिंदी-

डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी सिलेबस क्या है| असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल) व असिस्टेंट टीचर नर्सरी पद हेतु एक ही सिलेबस निर्धारित किया गया है| प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय टाइप के होंगे एवं हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध होंगे|

इसको दो पार्ट में अर्थात दो सेक्शन में बांटा गया है| डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल) एवं असिस्टेंट टीचर नर्सरी के लिए सेक्शन-ए व सेक्शन-बी दोनों से एक ही साथ प्रश्न पूछे जाते हैं आइए हम चार्ट के माध्यम से समझते हैं|

विषय समय प्रश्नअंक
1-General Awareness2020
2-General Intelligence & Reasoning Ability2020
3-Arithmetical & Numerical Ability2020
4-Test of Hindi Language & Comprehension2020
5-Test of English Language & Comprehension2020
कुल 1 घंटेकुल 100 प्रश्नकुल 100 अंक
विषयसमय प्रश्न अंक
बी.एड/बी. एल. एड/ डी. एड/एनटीटी इत्यादि से1 घंटेकुल 100 प्रश्नकुल 100 अंक

Dsssb assistant teacher nursery me kya minus marking hai||डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी में क्या माइनस मार्किंग है-

डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल)/असिस्टेंट टीचर नर्सरी की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगा अर्थात माइनस मार्किंग होगा| इसका यह तात्पर्य यह है कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काट लिए जाएंगे|

Dsssb assistant teacher application fee||डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर एप्लीकेशन फीस कितना है-

महिलाओं के लिए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति व फिजिकली हैंडिकैप्ड व एक्स सर्विसमैन कैटेगरी के जो लोग हैं उनका किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा| लेकिन इन्हें छोड़कर अन्य वर्गों के लिए₹100 शुल्क निर्धारित किया गया है|

Dsssb ke form kab bhare jayenge||डीएसएसएसबी के फॉर्म कब भरे जाएंगे-

डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी 2024 का फॉर्म भरने के इच्छुक अभ्यर्थी 9 जनवरी 2024 से इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं| ऑनलाइन फॉर्म भरने के इच्छुक अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ के माध्यम से भर सकते हैं|

Dsssb vacency 2024 ki last date kya hai||डीएसएसएसबी वैकेंसी 2024 की लास्ट डेट क्या है-

डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in के अनुसार डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी पद हेतु अप्लाई करने का लास्ट डेट 07/02/2024 है|

Kya dsssb assistant teacher nursery me interview hota hai||क्या डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी में इंटरव्यू होता है-

डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल) व असिस्टेंट टीचर नर्सरी हेतु किसी भी प्रकार का कोई भी इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा|

Dsssb assistant teacher nursery eligibility in hindi|| डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी के लिए योग्यता क्या है –

डीएसएसएसबी या दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल) व असिस्टेंट टीचर नर्सरी पद 2023 के लिए कुल 1455 पदों के लिए विज्ञापन जारी की गई है| जो अभ्यर्थी विज्ञप्ति में वर्णित पात्रता को पूरी करते हैं| वे इस आवेदन को भर सकते हैं|

इस पद के लिए फीमेल (Female) के लिए अलग तथा पुरुष वर्ग (Male) के लिए अलग योग्यता तय की गई है| आइए अलग-अलग जानते हैं:-

Who is eligible for DSSSB PRT for female students 2023||फीमेल के लिए डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी के लिए योग्यता क्या है-

डीएसएसएसबी विभाग के द्वारा असिस्टेंट टीचर नर्सरी के लिए 3 प्रकार के पद सृजित किए गए हैं|

1- म्युनिसिपल कॉरपोरेशन आफ दिल्ली (एमसीडी) के लिए कुल 1261 पद हैं| जो महिला वर्ग (Female) के लिए निर्धारित है|

2- डायरेक्टोरेट आफ एजुकेशन के लिए कुल 120 पद हैं जो पुरुष वर्ग (Male) के लिए निर्धारित है|

3- न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के लिए कल 74 पद हैं जो पुरुष वर्ग (Male) के लिए निर्धारित है|

इन तीनों प्रकार के पदों के लिए एक ही पोस्ट कोड निर्धारित है जो कि पोस्ट कोड (Post Code) 817/2023 है| तीनों डिपार्टमेंट के लिए आइए चार्ट से समझें:-

1-म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी) फीमेल (Female) के लिए योग्यता:-

इसमें कुल 1261 पद हैं जिसमें केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं|

  • फीमेल कैंडिडेट के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्थात 12वीं पास होना अनिवार्य है अथवा 12वीं या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इसके समकक्ष किसी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 45% अंकों के साथ वह उत्तीर्ण हो|
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सरी शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में कम से कम 2 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा/प्रमाण पत्र या बी.एड. (नर्सरी) की डिग्री हो|
  • सेकेंडरी लेवल पर हिंदी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
UR512
OBC341
SC188
ST 94
EWS126
TOTAL POST1261
अनुभवकोई आवश्यकता नहीं|
पे स्केल (सैलरी)35,400 – 1,12,400 (पे लेबल -6)
उम्र30 साल (सरकारी कर्मचारी के लिए 5 साल की छूट होगी|)
संविदा कर्मियों के लिए उम्र सीमा में छूट5 साल तक होगी ( शर्त यह है कि वह 5 साल तक संबंधित विभाग में नौकरी किया हो एवं कम से कम वह 120 दिन तक काम किया हो|)

2- डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन में पुरुष वर्ग (Male) के लिए योग्यता :-

इसमें कुल 120 पद हैं इस पोस्ट के लिए केवल पुरुष वर्ग ही आवेदन कर सकते हैं|

  • मेल कैंडिडेट के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्थात 12वीं पास होना अनिवार्य है अथवा 12वीं या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इसके समकक्ष किसी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 45% अंकों के साथ वह उत्तीर्ण हो|
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सरी शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में कम से कम 2 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा/प्रमाण पत्र या बी.एड. (नर्सरी) की डिग्री हो|
  • सेकेंडरी लेवल पर हिंदी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
UR81
OBC10
SC00
ST14
EWS15
TOTAL120
अनुभवकोई आवश्यकता नहीं|
पे स्केल (सैलरी)35,400 – 1,12,400 (पे लेबल -6)
उम्र30 साल (सरकारी कर्मचारी के लिए 5 साल की छूट होगी|)
संविदा कर्मियों के लिए उम्र सीमा में छूट5 साल तक होगी ( शर्त यह है कि वह 5 साल तक संबंधित विभाग में नौकरी किया हो एवं कम से कम वह 120 दिन तक काम किया हो|)

3- न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल में पुरुष वर्ग (Male) के लिए योग्यता :-

इसमें कुल 74 पद हैं इस पोस्ट के लिए केवल पुरुष वर्ग ही आवेदन कर सकते हैं|

  • मेल कैंडिडेट के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्थात 12वीं पास होना अनिवार्य है अथवा 12वीं या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इसके समकक्ष किसी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 45% अंकों के साथ वह उत्तीर्ण हो|
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सरी शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में कम से कम 2 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा/प्रमाण पत्र या बी.एड. (नर्सरी) की डिग्री हो|
  • सेकेंडरी लेवल पर हिंदी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
UR21
OBC26
SC10
ST07
EWS10
TOTAL74
अनुभवकोई आवश्यकता नहीं|
पे स्केल (सैलरी)35,400 – 1,12,400 (पे लेबल -6)
उम्र30 साल (सरकारी कर्मचारी के लिए 5 साल की छूट होगी|)
संविदा कर्मियों के लिए उम्र सीमा में छूट5 साल तक होगी ( शर्त यह है कि वह 5 साल तक संबंधित विभाग में नौकरी किया हो एवं कम से कम वह 120 दिन तक काम किया हो|)

Dsssb exam mode kya hai in hindi|| डीएसएसएसबी एग्जाम मोड क्या है इन हिंदी-

असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल) व असिस्टेंट टीचर नर्सरी डीएसएसएसबी एग्जाम मोड ऑनलाइन आयोजित की जाएगी| ऑफलाइन एग्जाम का कोई प्रावधान नहीं किया गया है| पीआरटी (प्राइमरी टीचर) परीक्षा 200 अंकों की होगी| यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी|

इसके लिए दिल्ली में विभिन्न केंद्रों पर एग्जाम आयोजित किए जाएंगे| इसके संबंध में अभी किसी भी प्रकार की कोई सूचना डीएसएसएसबी डिपार्टमेंट के द्वारा जारी नहीं किया गया है| जब जारी किया जाएगा तो आपको इससे संबंधित सूचना इस वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ पर दे दी जाएगी|

Kya DSSSB ke liye hindi anivarya hai||क्या डीएसएसएसबी के लिए हिंदी अनिवार्य है-

डीएसएसएसबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल) व असिस्टेंट टीचर नर्सरी एग्जाम में 10 वीं कक्षा (माध्यमिक स्तर) में हिंदी विषय में उत्तीर्ण होना जरूरी है|

Dsssb exam me minimum qualifying marks kitna hota hai||डीएसएसएसबी एग्जाम में मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स कितना होता है-

डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल) व असिस्टेंट टीचर नर्सरी एग्जाम में न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है| आइए इस टेबल के माध्यम से हम समझते हैं कि इस परीक्षा को पास करने के लिए कुल कितना मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है-

General Category40%
EWS40%
OBC (Delhi)35%
SC/ST/PH (PwD)30%

Dsssb exam me sc/st ka qualifying marks kitna hota hai||डीएसएसएसबी एग्जाम में एससी/एसटी का क्वालीफाइंग मार्क्स कितना होता है-

डीएसएसएसबी द्वारा जारी की के नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल) व असिस्टेंट टीचर नर्सरी एग्जाम में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 30% निर्धारित किया गया है| अर्थात कुल अंक का 30% अंक यदि वह प्राप्त कर लेता है तो वह इस परीक्षा में पास माना जाएगा|

Dsssb exam sc st ke liye age limit kitni hai||डीएसएसएसबी एग्जाम में एससी/एसटी के लिए एज लिमिट कितनी है-

असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल) व असिस्टेंट टीचर नर्सरी परीक्षा में बैठने के लिए एससी/एसटी के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा वैसे 30 साल निर्धारित की गई है, परंतु अनुसूचित जाति व जनजाति के कैंडिडेट के लिए यह निर्धारित किया गया है कि यदि वह जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे तो उन्हें उनके उम्र में 5 साल की छूट मिल सकेगी|

Dsssb assistant teacher nursery me obc reservation kitna hai online||डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी में ओबीसी रिजर्वेशन कितना है-

डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी में डीएसएसएसबी विभाग द्वारा जारी इसी वेकेंसी के नोटिफिकेशन के एनेक्सर-4 (annexure -4) में यह कहा गया है कि ओबीसी रिजर्वेशन के संबंध में पूर्व में दिल्ली सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी के द्वारा 27/7/2007 को जारी नोटिफिकेशन के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है|

जिसमें यह कहा गया है कि केंद्र की सूची में जिन OBC जातियों का नाम शामिल है, उन्हें ओबीसी के तहत 27 % आरक्षण दिया जाएगा| लेकिन उन्ही अभ्यर्थियों को 27 % आरक्षण दिया जाएगा| जिनके पास केंद्र सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र होगा|

ध्यान रहे ऐसी पिछड़ी जाति के व्यक्ति को आरक्षण दिया जाएगा जो क्रीमी लेयर (creamy layer) के दायरे में न आते हों|

डीएसएसएबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी में क्या ओबीसी जनरल कैटेगरी माना जाएगा-

डीएसएसएबी द्वारा असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल) व असिस्टेंट टीचर नर्सरी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है| इस नोटिफिकेशन के एनेक्सर-6 में ही यह कहा गया है कि दिल्ली के बाहर के ओबीसी कैंडिडेट को जनरल कैटेगरी में माना जाएगा|

दिल्ली के बाहर के ओबीसी कैंडिडेट के पास जाति प्रमाण पत्र के साथ साथ क्रीमी लेयर (creamy layer) सर्टिफिकेट भी होना चाहिए|

What is obc certificate in delhi||दिल्ली का ओबीसी सर्टिफिकेट क्या है-

असिस्टेंट टीचर नर्सरी (फीमेल) व असिस्टेंट टीचर नर्सरी पद के लिए दो प्रकार के ओबीसी सर्टिफिकेट स्वीकार किए जाएंगे| जिसमें डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी में ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण दिया जाएगा|

दिल्ली गवर्नमेंट के द्वारा दो प्रकार का ओबीसी सर्टिफिकेट जारी किया जाता हैं जो निम्नवत है-

  • दिल्ली के रेवेन्यू डिपार्टमेंट जिसको जीएनसीटी (GNCT ) अर्थात गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी आफ दिल्ली कहा जाता है इसके द्वारा ओबीसी अर्थात अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है| यह सर्टिफिकेट दिल्ली के मूल निवासियों के लिए जारी किया जाता है|
  • दूसरा दिल्ली के बाहर का रहने वाला ओबीसी जातियों का ऐसा परिवार जो दिल्ली में आकर बस गया हो| पिछड़ी जातियों का ऐसा परिवार या उस परिवार का कोई भी सदस्य जो 08/09/1993 से दिल्ली में रह रहा हो| उसे भी दिल्ली के जीएनसीटी (GNCT) डिपार्टमेंट के द्वारा ओबीसी सर्टिफिकेट जारी किया जाता है|

तो इस तरह से दिल्ली गवर्नमेंट के द्वारा पिछड़ी जातियों के लिए दो प्रकार के सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं| पहला दिल्ली के मूल निवासियों के लिए और दूसरा पिछड़ी जातियों का वह परिवार जो बाहर से आकर दिल्ली में बस गए हैं, उनके लिए यह कास्ट सर्टिफिकेट जारी किया जाता है|

यह भी जानना आवश्यक है कि पिछड़ी जाति के उस व्यक्ति को ही आरक्षण का लाभ दिया जाएगा जो क्रीमी लेयर (creamy layer) के दायरे में ना आता हो|

Creamy layer me kaun kaun aata hai||क्रीमी लेयर में कौन कौन आते हैं-

भारत सरकार के डीओपीटी डिपार्टमेंट के द्वारा समय-समय पर समय-समय पर सर्कुलर जारी किए जाते हैं| डीओपीटी विभाग ने 13 सितंबर 2017 को एक सर्कुलर जारी किया जो अभी भी लागू है| इस सर्कुलर के अनुसार पिछड़ी जाति का वह व्यक्ति क्रीमी लेयर के दायरे में आएगा जिसके मां-बाप की वार्षिक आय ₹800000 होगी|

और जिन पिछड़ी जातियों के मां-बाप की वार्षिक आय 8 लाख रुपए होगी ऐसे पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा| वर्तमान में डीओपीटी विभाग प्रधानमंत्री के पास है|

₹800000 की परिसीमा यह इनकम सर्टिफिकेट/ आय प्रमाण पत्र से तय की जाती है| इनकम सर्टिफिकेट से ही तय हो जाता है कि आपको आरक्षण मिलेगा या नहीं मिलेगा|

इस आधार पर वे सभी पिछड़ी जातियों (OBCs) के लोग क्रीमी लेयर में आयेंगे जिनके माता पिता की वार्षिक इनकम 800000 रुपए है| इन्हें ही क्रीमी लेयर कहा जाता है|

यह ध्यान रहे जो क्रीमी लेयर के दायरे में आते हैं उनको आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाता है| सीधा वह जनरल कैटेगरी में फाइट करते हैं|

Non creamy layer me kaun aata hai||नॉन क्रीमी लेयर में कौन आता है-

नॉन क्रीमी लेयर में कौन आता है| डीओपीटी विभाग ने 13 सितंबर 2017 को एक सर्कुलर/परिपत्र जारी किया है| जो अभी भी लागू है एवं डीएसएसएसबी द्वारा निकाली गई असिस्टेंट टीचर नर्सरी में भी यह सर्कुलर लागू है|

इस सर्कुलर के अनुसार पिछड़ी जाति का वह व्यक्ति नॉन क्रीमी लेयर के दायरे में आएगा जिसके मां-बाप की वार्षिक आय ₹800000 से कम होगी| ऐसी पिछड़ी जातियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा|

अत: डीओपीटी विभाग के अनुसार नॉन क्रीमी लेयर उन पिछड़ी जातियों को कहेंगे, जिनके माता पिता की वार्षिक आय (सर्टिफिकेट के अनुसार) आठ लाख रुपए से कम है|

1-क्या डीएसएसएसबी में नेगेटिव मार्किंग है?

उत्तर- जी हां नेगेटिव मार्किंग है, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क आपके कट जाएंगे|

2-डीएसएसएसबी अस्सिटेंट टीचर नर्सरी का सिलेबस क्या है?

उत्तर- डीएसएसएसबी अस्सिटेंट टीचर नर्सरी के सिलेबस को 2 पार्ट में बाटा जा सकता है पहले पार्ट में 1-जनरल अवेयरनेस 2- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी 3- अर्थर्मेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी 4- टेस्ट ऑफ हिंदी लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन 5- टेस्ट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंकों का होता हैं, और 1 घंटे का समय आपको मिलता है|
दूसरे पार्ट में आपके सब्जेक्ट बी.एड. या बी. एल.एड. या डीएड या एनटीटी इत्यादि से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंकों की होती है, और कुल 1 घंटे का समय आपको दिया जाता है|

3-डीएसएसएसबी क्या है इन हिंदी?

उत्तर- डीएसएसएसबी का फुल फॉर्म दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड है|

4-डीएसएसएसबी का एग्जाम कब होगा?

उत्तर- टीचिंग और नॉन टीचिंग दोनों का एग्जाम डेट डीएसएसएसबी के ऑफिसियल वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ के माध्यम से घोषित किया जा चुका है आप जाकर चेक कर सकते हैं|

5-क्या डीएसएसएसबी सरकारी नौकरी है?

उत्तर- जी हां, और इसके लिए दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के माध्यम से परीक्षा आयोजित की जाती है|

6-डीएसएसएसबी फॉर्म की लास्ट डेट क्या है?

उत्तर- डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर नर्सरी पद हेतु अप्लाई करने का लास्ट डेट 07/02/2024 है|

इन्हें जरूर देखें –

Leave a Comment